सोयाबीन में बांझपन की शिकायत

0
393

सोयाबीन की फसल को लेकर किसान परेशान
बरोठा :- किसान इस बार भी सोयाबीन में नुकसान के चलते परेशान हैं इल्ली के प्रकोप से जैसे तैसे फसल को बचाया तो अब आफ लन के चलते सोयाबीन में नुकसान हो रहा है इन दिनों सोयाबीन की फसल करीब 50 दिन की हो चुकी हैं ग्राम बरोठा के किसान अशोक नागर पवन नागर गजेंद्र भगत धर्मेंद्र नागर गोपीकृष्ण धाकड़ आदि ने बताया कि सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप हो गया था उससे फसल को बचाया तो अफलन से नष्ट हो रही है किसानों ने जल्द से जल्द फसल का सर्वे कर सरकार से मुआवजे की मांग की गई वहीं क्षेत्र में दूसरी ओर बारिश भी कम हो रही है जिससे कि आने वाली गेहूं चने की फसल भी खराब होने का अनुमान है इस कारण किसान बहुत चिंतित हैभारतीय किसान संघ के किसान नेता सुरेंद्र सिंह नागर बापुजी और उनके मित्रों ने गोपाल सिंह नागर, विक्रम सिंह नागर,वीरेंद्र सिंह नागर आदि के खेतों पर जाकर सोयाबीन की फसल का जायजा लिया जिसमें अफलन की काफी मात्रा में शिकायत पाई गई । और उनको भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।अतः सरकार से अनुरोध है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए जिससे कि आने वाली फसल और जरूरी लेन-देन में राहत और फसल बीमा भी मिले ???

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here