सोयाबीन की फसल मैं अफलन एवं बांझपन की स्थिती से मुर्झाये किसानों के चेहरे
देवास जिले के बरोठा हल्का नंबर 77 में सोयाबीन अफलन एवं बांझपन की शिकायत किसानों द्वारा की जा रही थी । तो किसान नेता अमरदीप नागर के द्वारा सभी किसानों के खेतों पर जाकर निरीक्षण किया गया । तो खेतो की स्थिति , देखने पर सोयाबीन में ना तो फूल है । ना ही फल मिले, छेत्र के सभी किसानों को चिन्ता होने लगी है । क्योकि किसानों के द्वारा 9 से 10 हजार रुपए कुंटल का बीज लगाया है। और यदि फसल नष्ट होती है , तो इस स्थिति मैं किसानों को अगली फसल लगाना मुश्किल हो जायेगा। किसानों की मांग है कि कृषि अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द सर्वे टीम गठित कर सोयाबीन का मूल्यांकन कर किसानों को राहत दिलवाई जाए । निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों में मुकेश नागर, भीम सिंह ,राजेश नागर ,रजनीश जालम सिंह, कमल सिंह ,विजेंदर दरबार ,विक्रम मांगीलाल ,रमेश भेरू सिंह एवं सेकड़ो किसान शासन प्रशासन से यह मांग करते हैं की जल्द से जल्द सोयाबीन फसल का सर्वे किया जाए ।