सोनकच्छ में स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मियों का किया गया स्वागत:-राजपूत

0
289

सोनकच्छ में स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मियों का किया गया स्वागत:-राजपूत

सोनकच्छ /देवास

सोनकच्छ:- महामारी के चलते सोनकच्छ में अपनी जान की परवाह किए बगैर ही दिन रात एक सिपाही की तरह मुस्तैद रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व नगर को हर समय स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों का समाजसेवी सत्यनारायण जी लाठी व महिला कांग्रेस अध्यक्ष व वर्तमान वार्ड नंबर 7 की पार्षद महोदया श्रीमती प्रेम कुवंर जी राजपूत द्वारा सोनकच्छ के स्वास्थ्य विभाग के बी.एम.ओ डॉ. साहब व स्वास्थ्य कर्मचारियों का पुष्पहारो से सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रुप से डॉ. नानोरिया बी.एम.औ. साहब, डॉ.जैन साहब सोनकच्छ वही टी.बी विभाग से बी.आर.चौहान व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।
तत्पश्चात बाद नगरपालिका अधिकारी व सफाई कर्मचारीयों व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी व कर्मचारियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। एवं माननीय पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक सज्जन सिंह जी वर्मा द्वारा जो राशि सभी पार्षदों को प्रदान की गई है उस राशि का उपयोग भोजन सामग्री के रूप में शुरू किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here