सोनकच्छ का सामु. स्वा.केंद्र कोरोना वायरस के चलते बी-अलर्ट

0
875

सोनकच्छ का सामु. स्वा.केंद्र कोरोना वायरस के चलते बी-अलर्ट

बाहर से आए लोगों की जांच के कड़े इंतजाम

सुनिल चौहान
सम्मसखेड़ीं

सोनकच्छ:-जी हां चारों तरफ कोरोना वायरस ने अपना कोहराम मचा रखा है जिससे लोगों की दिनचर्या पर बहुत ही असर पड़ रहा है और इस कोरोना वायरस की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वही दैनिक क्राइम दर्पण के प्रतिनिधि द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ का मुआयना किया गया तथा टीवी विभाग के कर्मचारी बी.आर.चौहान टी.बी.एच.वी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दिन भर में लगभग हमारे अस्पताल में सर्दी खांसी के लगभग 194 मरीज आए हैं और कंट्रोल रूम में 27 मरीजों का पल्स मशीन के द्वारा चेकअप किया जा रहा है। वहीं भवरासा में 104 मरीज व पीपलरावां में 38 मरीजों सर्दी खासी के देखे गये है। वहीं यह भी बताया गया कि अभी तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है जो कि एक एक सुखद बात कही जा सकती है।
इस मौके पर डॉ.समीर शेख, डॉ. राजेश मालवीय, बी.ई हेमलता नाथ, एल.एच. व्ही आत्मा,कैन्हाईया लाल राठौर एम.पी.एस., बी.सी.एम पवन सोनेर, सलीम शेख बाबु,देशमुख बाबु,आपरेटर कमल व पवन चौधरी, टी.बी.एच.व्ही बी.आर.चौहान ड्रेसर वियज सिहं, राजेन्द्र सिहं, मेहरबान सिहं चौहान एम.पी.डब्ल्यु, चीमनलाल अहिरवार एम.पी.डब्ल्यु,गंगा भवसार,विजलता राजपुत ए.एन.एम मोके पर पाये गए। वही बी.एम.औ आदर्श मनोरीया के निर्देश अनुसार ड्युटी लगाई गई। यह जानकारी जिला ब्यूरो सुनिल चौहान सम्मसखेड़ीं के दवारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here