सोनकच्छ एस.डी.एम अंकिता जैन ने किया ओलावृष्टि क्षेत्रों का निरीक्षण

0
400

सोनकच्छ एस.डी.एम अंकिता जैन ने किया ओलावृष्टि क्षेत्रों का निरीक्षण

सोनकच्छ/ देवास

सुनिल चौहान

देवास जिले के सोनकच्छ विकासखंड में फसल नुकसानी आकलन करें पटवारी सोनकच्छ तहसील के तहत आने वाले ग्राम गंधर्वपुरी,काछी गुराडिया में गुरुवार रात में ओलावृष्टि से हुई गेहूं,चना फसलों के नुकसान के आकलन के लिए संबंधित पटवारियों का निर्देश दिए हैं। वही एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि इसके अलावा अन्य ग्रामों में हुई वर्षा वाला क्षेत्र की जानकारी का सर्वे के निर्देश सभी पटवारी को दिए हैं। ताकि शासन दवारा राहत राशि मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here