सेवानिवृत्त सैनिक का हुआ भव्य स्वागत देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
448

सेवानिवृत्त सैनिक का हुआ भव्य स्वागत देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

बरोठा समीपस्थ ग्राम मोरुखेडी के राजमल पटेल 22वर्ष सेना में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गृह गांव नगर आगमन पर बरोठा में गोपीकृष्ण धाकड़ मित्र मंडल, केदार नागर मित्र मण्डल , संतोष नागर मित्र मण्डल , अनोप जागीदार मित्र मण्डल अमरदीप नागर मित्र मण्डल , पवन नागर मित्र मण्डल , मनोज डायमंड मित्र मण्डल , लाखन पटेल मित्र मण्डल , राजेश पटेल मित्र मण्डल , दिलीप पाटीदार मित्र मण्डल , रितेश मेहता मित्र मण्डल , छतर सिंह पेंटर मित्र मण्डल आदि सभी के द्वारा नगर में जगह जगह पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत एवं आतिशबाजी की गई इस अवसर पर सरपंच जयंत इंदरसिंह नागर लाखन डेरी केवलसिंह नागर गोपी कृष्ण धाकड़ , सुरेश नागर ,रूप सिंह राठौर विजय पटेल राहुल नागर महेंद्र अंकित नितेश नागर पत्रकार आदि सभी लोगों द्वारा सैनिक का स्वागत एवं सम्मान किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here