सेवानिवृत्त व स्थानतरित शिक्षकों का सम्मान किया गया ।

0
107

सेवानिवृत्त व स्थानतरित शिक्षकों का सम्मान किया गया

सुन्द्रेल – बिजवाड़ । सुन्द्रेल के माँ जमुनादेवी पंचोली सतसंग भवन में शनिवार को चार स्थानांतरित शिक्षकों व तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों का बिदाई सम्मान संकुल सुन्द्रेल पानीगांव के शिक्षकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अतिथि बीईओ गुरुदत्त शर्मा , शिक्षाविद् दिनेशचंद्र पंचोली , शिक्षक बीएस भाटिया , बीएसी हरिओम पंचोली थे । जिन शिक्षकों का बिदाई सम्मान किया गया पूर्व संकुल प्राचार्य माणक पटाक , ओपी वेष्णव , हरिप्रसाद बारवाल , सपना घोड़पकर , प्रतिभा सोलंकी , कमलेश वर्मा , मेहरबान राठौड़ , का संकुल के शिक्षकों द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया । स्वागत भाषण अखिलेश पंचोली ने दिया । संकुल प्राचार्य रमेश उईके , जगदीश सुलानिया , सत्यनारायण पंचोली ने सभी अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने बिदाई शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में पूर्व संकुल प्राचार्य पीएन वर्मा , मोहन भावसार , जनशिक्षक राकेश मेहरा , लखन जोशी , नंदराम मिमरोठ , आरसी मीणा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता आन्दकुमार जोशी ने किया ।आभार शेखर तिवारी ने माना । । फोटो । माँ जमुनादेवी पंचोली सतसंग भवन में सम्मानित होते शिक्षक ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here