सेना भर्ती रैली का आयोजन 20 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक उज्जैन में होगा

0
193

सेना भर्ती रैली का आयोजन 20 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक उज्जैन में होगा

जिले के इच्छुक आदिवासी युवक 4 नवंबर तक करा सकते हैं पंजीयन
देवास, 28 सितम्बर 2019/ सेना (आर्मी) भर्ती कार्यालय महू मध्यप्रदेश सेना भर्ती रैली 20 नवंबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एरिना जिला उज्जैन में आयोजित की जाएगी।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि जिले के इच्छुक आदिवासी युवकों सेना में भर्ती होने के लिए 21 सितम्बर 2019 से 4 नवंबर 2019 तक ऑन लाईन www.joinindianarmy.nic.in वेब साइट पर उम्मीदवारों को फाइलिंग श्रेणियों के लिये स्क्रीन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शैक्षिक योग्यता श्रेणी आयु (वर्ष) के बीच जन्म के समय गुणात्मक अपेक्षितताओं का उल्लेख किया जाकर पंजीकरण करवाया जाना अनिवार्य है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि देवास जिले के जिन भी आदिवासी वर्ग के युवकों द्वारा उक्त भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन किया गया है। उन्हें जिला संयोजक एवं शाखा प्रबन्धक आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा सेना भर्ती हेतु शारीरिक एवं शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने अतएव इच्छुक पंजीकृत आदिवासी युवक जिला संयोजक कार्यालय कलेक्टर परिसर देवास कार्यालय के फील्ड इंस्पेक्टर आदिवासी वित्त विकास निगम संजय बरगे से संपर्क करेंगें। इच्छुक युवक श्री बरगे के मोबाइल नंबर 94069-24686 से आगामी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु एडमिट कार्ड गेट मे बताये गये तारीख और समय के अनुसार जिला रैली के लिये एडमिट कार्ड पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से 05 नवंबर 19 नवंबर 2019 तक प्रत्येक दिन दोपहर 12.30 बजे से खुलेंगे और सायंकाल 5.00 बजे तक समापन के पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here