सिंधिया समर्थकों में आक्रोश

0
658

बरोठा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने मैं अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य जी सिंधिया जहां मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए थे वही अब बात मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की हो रही है तब भी कांग्रेस हाईकमान द्वारा श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया को उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है इससे पूरे मध्यप्रदेश में उनके समर्थक नाराज होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जहां पूरे प्रदेश में सिंधिया के समर्थक हाईकमान पर दबाव बनाते नजर आ रहे वही इस बीच देवास जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक एवं देवास जिले में उनके विश्वासपात्र दिनेश पांचाल ने भी एक बयान मैं कांग्रेस हाईकमान पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से दूर रखने एवं उनकी उपेक्षा का आरोप लगाकर लगाया है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेसका 15 वर्ष का वनवास श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत उनकी साफ-सुथरी छवि के कारण ही खत्म हो पाया है इस प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को देख कर ही कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था जिसका परिणाम यह हुआ कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी जब बात मुख्यमंत्री बनने की आई तब भी सिंधिया जी मुख्यमंत्री के लिए नहीं अड़े एवं तीन राज्यों में से सबसे पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का फैसला हो गया सिंधिया परिवार ने कभी बहुत पावर एवं कुर्सी के लिए राजनीति नहीं की सिंधिया परिवार ने राजनीति को एक जन सेवा का माध्यम बनाया श्री सिंधिया जी की ही मेहनत का परिणाम था कि ग्वालियर चंबल संभाग से 34 ऐसे 28 विधायक कांग्रेस के जीत कर आए इसके अलावा पूरे मध्यप्रदेश में हर जिले से उनके प्रभाव के कारण कांग्रेस के विधायक जीत कर आए तथा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी आज प्रदेश का हर वर्ग ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ देख रहा है खासकर युवा वर्ग एवं कांग्रेसका कार्यकर्ता उन्हें अपना नेतृत्व कर्ता के रूप में देखना चाहता है अब कांग्रेस हाईकमान द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेसका अध्यक्ष बनाकर प्रदेश के युवाओं एवं हर वर्ग की भावना का ध्यान रखना चाहिए अंत में दिनेश पांचाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के निर्णय के पश्चात श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का जो भी फैसला होगा उनका जो भी निर्णय होगा उसमें हम सब देवास जिले के सैकड़ों कांग्रेश कार्यकर्ता उनके साथ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here