सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोठा में कोविड 19 वेक्सिनेशन का विधिवत शुभारंभ

0
195

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोठा में कोविड 19 वेक्सिनेशन का विधिवत शुभारंभ

देवस/बरोठा

देवास । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोठा में कोविड 19 वेक्सिनेशन का विधिवत शुभारंभ ,ग्राम पंचायत सरपंच श्री जयंत इंदरसिंह नागर ने किया मुख्य अतिथि कुंवर गौतम सिंह राजपूत , स्वास्थ्य समिति सदस्य, जिला पंचायत, देवास, मंडल अध्य्क्ष जगदीश चौधरी उपाध्यक्ष अनोप जागीरदार, रोगी कल्याण समिति के मनोज नागर, रमेश जागीरदार, पूर्व सरपंच निर्भय सिंह नागर, दिलीप पाटीदार, आदि उपस्थित थे ।
आरम्भ में नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार धाकड़ ने कोविड वेक्सीन के सुचारू टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी । झोनल अधिकारी दर्शनी सिंह ने व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कोरोना योद्धाओ का पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले योद्धाओ में मेडिकल ऑफिसर क्षिप्रा सेक्टर , डॉ.आशीष कुमार, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. प्रखर यादव, डॉ. प्रीति पाटीदार, डॉ. भावना प्रजापति,डॉ. आशीष गुप्ता, पर्यवेक्षक इक़बाल मोदी, सेंटर प्रभारी सिस्टर नीलिमा परमार, तपस्या कामले, कमलेश भिलवड़े, मिश्रीलाल वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा, अंतर सिंह गुजराती, विवेक वाटसन, इमरान शेख, डॉ. संजीव कुमार पाटीदार आदि शामिल थे।
शुभारम्भ समारोह का सफल संचालन श्री विमल कुमार पाटीदार ने किया तथा अंत मे सभी का आभार व्यक्त करते हुए इक़बाल मोदी ने कहा कि अपने देश मे निर्मित वेक्सीन पूरी तरह कारगर व सुरक्षित है । ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रांतियों से बचे एवं सभी टीका लगवाकर अपने परिवार को संक्रमण से बचाये ।
बरोठा में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुभारंभ में सर्वप्रथम फ्रंटलाइन वर्कर पर्यवेक्षक क्षिप्रा श्री इक़बाल मोदी , तथा राजेश शर्मा को कोविशिल्ड वेक्सीन का पहला डोज़ सिस्टर उमा मौर्य ने लगाया ।इसी प्रकार बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा शनिवार को वेक्सिनेशन कार्य जारी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here