साइकिल वितरण

0
438

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल वितरण
बरोठा :- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के जन्म साप्ताहिक सप्ताह में लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जन सिंह जी वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की महत्त्व कांछी योजना साईकिल वितरण कार्यक्रम में स्थान ग्राम बरोठा में स्थानीय माध्यमिक विद्यालय के विशाल प्रांगण में विधायक प्रतिनिधि संजय सोली वाल जनपद पंचायत प्रतिनिधि श्री राजेश सिलावटया ग्राम बरोठा के सरपंच श्री जयंत नागर जी की उपस्थिति में नव प्रवेश इत बच्चों को 17 साइकिल का वितरण किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत व बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा नंदिनी ने कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी जिस पर प्रसन्न होकर उपस्थित अतिथियों ने नंदिनी को डिजिटल माइक तुरंत प्रदान किया गया व समस्त उपस्थित बच्चों को 22 पेन गिफ्ट में दिए गए अतिथि संजय सोली वाल राजेश सिलावटया जी जयंत नागर जी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा प्रभारी आकाश सोनी एवं उनकी टीम के द्वारा विद्यालय की आवश्यकता ओं की पूर्ति हेतु 4 ट्री गार्ड क्रमशः सभी की तरफ से देने की घोषणा की गई इस अवसर पर रितिक बैरागी उदय सोली वाल मनीष मालवीय रवि नागर सभी उपस्थित थे विद्यालय परिवार से स्थानांतरित हुए शिक्षक कमल जी जागीरदार का सम्मान भी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा किया गया इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन बहुत ही विद्वान शिक्षक श्री राजेश जी स्वर्णकार ने किया वह कार्यक्रम का आभार संस्था के प्राचार्य महोदय रमेश चंद्र जी जयसवाल द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here