सांसद श्री महेन्द्रसिहं सौलंकी के आतिथ्य में स्वास्थ्य विभाग देवास के शासकीय सेवकों को कोरोना कोरोना योद्धाओं का सम्मान देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
327

सांसद श्री महेन्द्रसिहं सौलंकी के आतिथ्य में स्वास्थ्य विभाग देवास के शासकीय सेवकों को कोरोना कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मां.संस्था बुद्धिजीवी परिवार देवास के द्वारा आयेजित ”कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
————–देवास। वैश्विक महामारी कोरोना से हम सब सुरक्षित रहे इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियों के साथ शासन प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर कोविड-19 की रोकथाम और सक्रमण से बचाव के प्रभावी नियंत्रण किये जा रहे है। प्रारम्भ से लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से कोरोना की लडाई लड रहे हैं इसी कडी मे स्वास्थ्य सेवक मे चिकित्सक,पैरामैडिकल, और नर्सिंग स्टॉफ के साथ अन्य सपोर्टिंग स्टाफ, भी निरन्तर 24 घण्टे अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है। आज इन कोरोना योद्वाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम मां संस्था बुद्धिजीवी परिवार देवास की ओर से संस्थापक पंडित अजय शर्मा, संयोजक भूपेन्द्र दलाल, सह संरक्षक श्री दीपक कुमार मन्नुलाल गर्ग व टीम के सदस्यों द्वारा जीएनएमटीसी देवास सेन्टर मे रखा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि मॉ.संस्था बुद्विजीवी परिवार देवास के द्वारा आयेजित ”कोरोना योद्धा सम्मान” समारोह में क्षेत्रीय सांसद व मां.संस्था बुद्धिजीवी के संरक्षक महेन्द्रसिंह सौलंकी के आतिथ्य में स्वास्थ्य विभाग देवास के शासकीय सेवकों को कोरोना योद्वा सम्मान से सम्मानित किये गये। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां के द्वीप प्रजवलित कर किया गया एवं अतिथियों के स्वागत के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रश्चि दुबे ने कोविड-19 के जिले मे चल रहे कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। इसके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.शर्मा द्वारा जिले में अनवरत निरन्तर कार्य कर रही टीमों के बारे मे बताया कि ये ऐसे योद्धा है जिन्हाने अपने घर परिवार को छोड़कर मानव सेवा के इस पुनित कार्य मे लगातार 4 माह से बिना छुटटी लिये विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य को निभा रहे है। क्षेत्रीय सांसद व मां.संस्था बुद्धिजीवी के संरक्षक महेन्द्रसिंह सौलंकी ने कहा कि भारत में हम सबने मिलकर इस वैश्विक महामारी की लडाई हम अन्य सम्पन्न देशों से बेहतर है प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका में दिन-रात आम लोगों कि सेवा कि है अपने परिवार से दूर निरन्तर विषम परिस्थितियों में सेवा देने वाले कोरोना यौद्वाओ मे स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.एम.पी.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित चिकित्सक और अन्य स्टाफ का सम्मान कर हम सब मां संस्था बुद्धिजीवी परिवार देवास सदस्य गौरांवित हुए है। कार्यक्रम में कोरोना योद्वा स्वास्थ्य सेवक, मां संस्था बुद्विजीवी परिवार के सदस्य, मीडिया प्रतिनिधी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी ने किया। ओर आभार अशोक वर्मा ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here