सफाई का रखें ख्याल, खुद भी रहें सुरक्षित और दूसरों को भी रखें – श्री राजपूत
देवास। कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया दहशत में है। डॉक्टर हों या सरकार, यही अपील कर रहे हैं कि स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें। बस इतनी सी बात है कि एहतियात और सतर्कता बरतकर कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कम से कम इसे फैलने से तो रोका ही जा सकता है। अब खासकर युवाओं को तो यह समझ होनी ही चाहिए कि सैनिटेशन खुद के साथ दूसरों के स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है। उक्त विचार ग्राम छोटी चूरलाय के युवा किसान और सिंहस्थ 2016 में सम्मानित धर्मेन्द्रसिंह राजपूत ने कहीं।
श्री राजपूत ने बताया कि हाथ साफ रखना तो हमारी आदत में शुमार होना चाहिए। दुर्भाग्यवश हमारे देश में एक बड़ा तबका इसे गंभीरता से नहीं लेता आया है। युवा वर्ग भी इसमें शामिल है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर स्वच्छता के प्रति लोग लापरवाही बरतते हैं। यहां बार-बार हाथ धोने की आदत कम ही लोगों में होती है। बस इसी को बदलकर युवाओं को कोरोना ही नहीं, ऐसे तमाम संक्रमण को मात देने में सहयोग करना होगा। हम सभी को मिलकरर कोरोना को हराना है। हम सभी सरकार के नियमों का पालन करेंगे तो इसे हरा सकते है। ऐसे समय हम सभी को मिलकर असहायों और गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। तभी इस बीमारी से जीता जा सकता है। थोड़ी सी लापरवाही हम पर भारी पड़ जाएगी। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे और स्वच्छता का ध्यान रखे।