सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा धन दोगुना करने का लालच देकर हत्या की

0
247

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा धन दोगुना करने का लालच देकर हत्या की

बरोठा समीपस्थ अखेपुर मैं विगत दिनों दिनांक 21/1/ 2021 को सूचना करता शक्ति सिंह पिता यशवंत सिंह राजपूत निवासी ग्राम अखेपुर द्वारा पुलिस चौकी डबल चौकी पर आकर सूचना दी कि मेरे पिता मुन्ना उर्फ जसवंत सिंह उम्र 52 साल निवासी अखेपुर दिनांक 19 एक 2021 से घर से गए थे जो अभी तक नहीं आए हैं फरियादी की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही कर फरयादी शक्ति सिंह राजपूत व उसके परिजनों को लेकर कॉल डिटेल एवं सीसीटीवी फुटेज निकालने पर पाया गया कि दिनांक 18/1/ 2021 को समिद खा मुसलमान गुमशुदा मुन्ना उर्फ जसवंत सिंह राजपूत उम्र 52 साल के साथ देखा गया था सूचना करता शक्ति सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे पिता मुन्ना उर्फ़ यसवंत सिंह ने एक करोड़ 62 लाख रूपए की जमीन का सौदा किया था दिनांक 18/ 1/ 2021 को 33 लाख रुपए नगद बैंक में जमा करने के लिए लेकर गए थे जो बैंक में जमा नहीं किए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए समीर पिता इब्राहिम जाति मेवाती उम्र 47 साल निवासी पुरानी मस्जिद अतवास हाल मुकाम आरटीओ ऑफिस के पास पत्थर मुंडला इंदौर पर शंका जाहिर करते हुए समिद खां से गहराई से पूछताछ करते हुए दिनांक 25 /1/ 2021 को बताया कि मुन्ना उर्फ यशवंत राजपूत की लाश हत्यारी खो में हैं इस सूचना पर गुमशुदा मुन्ना उर्फ यशवंत सिंह राजपूत की लाश को हत्यारी खो से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया एवं अपराध क्रमांक 56 26/1/ 2021 धारा 302, 420 ,201 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान डॉक्टर शिव दयाल सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के निर्देशन में श्री सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद के नेतृत्व में एवं श्री राकेश व्यास एसडीओपी बागली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती एवं नेतृत्व टीम के उप निरीक्षक पतिराम डावरे, उपनिरीक्षक कपिल नरवाले ,उपनिरीक्षक दीपक मालवीय, उपनिरीक्षक नीलम राठौर, सहायक उपनिरीक्षक एनएल चोर्डिया, प्रधान आरक्षक 436 धर्मेंद्र, प्रधान आरक्षक 692 कमल, आरक्षक 6 सुनील ,आरक्षक 742 आशीष सिंह राठौर, आरक्षक 47 रविंद्र ,आरक्षक 74 अनिल कुमार, आरक्षक 8 सुरेश, आरक्षक 832 निर्दोष ,आरक्षक 630 कमल, आरक्षक 525 मनोज, सैनिक 184 शेखर, सैनिक 75 संजीव के द्वारा आरोपी समीद खा से पूछताछ के दौरान दूसरे साथी का नाम जगदीश पिता आत्माराम मालवीय उम्र 40 साल निवासी छतरपुर थाना बागली हाल मुकाम पत्थर मुंडला इंदौर का होना बताया गया जो पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म कबूल कर 14 लाख 13 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं आरोपीगण समिद खां व जगदीश मालवीय को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया पुलिस द्वारा रिमांड लेकर आरोपियों से शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जाएगा आरोपी समिद ने बताया कि धन दुगना करने के लालच में मृतक यशवंत राजपूत को हत्यारी खो पर ले जाकर मंत्र पढ़वाये और आंखें बंद करके उसी समय मैंने व जगदीश ने हत्यारी खो में धक्का दे दिया उक्त टीम के द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर गुमशुदा मुन्ना उर्फ यशवंत सिंह का शव बरामद किया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा टीम को इनाम देने की घोषणा की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here