सत प्रतिशत वैक्सीन के संकल्प के साथ मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन।
देवास/चिड़ावद
चिड़ावद – घर-घर जाकर लोगों से की अपील।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गाँव खरेली मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर, टीकाकरण के तृतीय महा अभियान मे कार्यकर्ता द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गांव के बूथ स्तरों पर कम से कम 111 टिके का लक्ष्य लेकर बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं ने गांव के नागरिकों से वैक्सीन लगाने का आग्रह किया।
अभीयान को पूर्णत: सफल बनाने में सरपंच देवेंद्र सिंह सोलंकी, ईश्वर पटेल(भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया प्रभारी टोंक खुर्द),
आशीष केलोदिया (भारतीय जनता पार्टी जिला सहसंयोजक),
राजकुमार पटेल (जनपद सदस्य), पटवारी विनोद तंवर, सुनील परिहार,
अभिनंदन केलोदिया, राजन वर्मा, रवि सुनानिया,
लव कुश आर्य, शिक्षक प्रेमनारायण मंडलोई, लक्ष्मीनारायण कथोरिया, कार्यकर्ता सुनीता सोलंकी, सरिता सोलंकी, बद्रीलाल, चोकीदार दिनेश सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।