सतवास तहसील के कांटाफोड मे भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा ने दिया महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन
मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुए राष्ट्र विरोधी कृत्य व देश भावना को ठेस पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए भाजपा जिला अल्पसंख्यक मौर्चा द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कांटाफोड थाना प्रभारी लीला सौलंकी को थाना परिसर मे पहुंचकर ज्ञापन दिया। भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष जब्बार शाह वेल्डर मंसूर ठेकेदार ने बताया की कुछ असामाजिक तत्व देश विरोधी ताकतों द्वारा उज्जैन नगर की गीता कालोनी में 19 अगस्त को धर्म विशेष के जुलुस व जलसे के दौरान कुछ देश व समाज के दुश्मनों के द्वारा सामूहिक रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के देशद्रोही नारे लगाए गए। ऐसी घटना देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा व राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है जिसमे सामुहिक रूप से देश व प्रदेश व उज्जैन जिले में फिजा बिगाड़ने के मकसद से किया गया है। ऐसे कार्य व घटना को अंजाम देने वाले देश विरोधी आयोजन पर पूर्णत प्रतिबंध लगे ऐसे आयोजनकर्ता पर भी राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज किया जाए साथ ही आयोजन में सम्मिलित होकर देशद्रोही नारे लगाने वाले सभी लोगों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए सभी की नागरिकता समाप्त की जाए भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन की समस्त जनहितैषी योजनाओं से बाहर रखकर आधार कार्ड पेन कार्ड आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाओ पर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे जिला महामंत्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल सुशील पसारी उपस्थित थे।