सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौतदेवास/सतवास
देवास/सतवास
महाशिवरात्रि पर विजेश्वर धाम बिजवाड़ से दर्शन कर लौट रहे दंपति को एलएनटी कंपनी के पाइप ले जा रहे ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई ट्राले का पिछला पहिया महिला के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस थाना कांटाफोड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बापचा तहसील सतवास निवासी काशीराम अपने दो बच्चों व पत्नी क्षमाबाई के साथ विजेश्वर धाम बिजवाड़ से दर्शन कर अपने घर की ओर लौट रहा था तभी बधावा के पास एलएनटी कंपनी के ट्राले क्रमांक RJ01GA3845 ने लापरवाही पूर्वक ट्राला चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला ट्राले की तरफ आ गिरी तथा पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा काशीराम व दोनों बच्चों को खरोच तक नहीं आई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। हंड्रेड डायल चालक रामनारायण देवड़ा व आरक्षक भूपेंद्र पुरिया के साथ ही कांटाफोड़ थाना प्रभारी सीएल कटारे बिजवाड़ चौकी प्रभारी राहुल रावत एएसआई परमार व विजय यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे व शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटाफोड़ पहुंचाया तथा वहां से घरवालों को सौप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।