संस्था श्री राधे ग्रुप अमोना ने किया महाराज साहब का स्वागत
देवास/आमोना
विगत दिनों डेली कॉलेज में नवनिर्वाचित देवास महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह जी पवार को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त होने पर संस्था श्री राधे ग्रुप अमोना ने पैलेस पर पहुंच कर उनका स्वागत सत्कार किया
जिसमें मुख्य रूप से बाल कृष्ण वर्मा, लखन दास बैरागी, नितेश मायडा, निर्मल राज सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, राहुल दरबार सनी मालवीय , श्याम चौहान, राजपाल ठाकुर, राहुल मालवीय, सूरज बैरागी गोलू मेहता एवं संस्था के सदस्य गण मौजूद रहे