संस्कार भारती रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला देवास*

0
16

*संस्कार भारती रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला देवास*
संस्कार भारती देवास द्वारा प्रति वर्ष अनुसार संस्कार भारती शैली रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है इस रंगोली कार्यशाला में कम से कम समय में विभिन्न तकनीकों शैलियां द्वारा संस्कार भारती शैली तथा अन्य शैली में बहुत ही सुंदर आकर्षक वह बड़े आकार की रंगोली बनाने का अनुभवी कुशल रंगोली कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा अतः आप सभी अपने प्रयासों से स्वयं तथा अपने साथियों को इस प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ अवश्य दिलवाएं तथा अपने दीपावली महोत्सव पर अपने घर को आकर्षक एवं सुंदर रंगोली से स्वयं सजा सच्चा में लाभ ले
विशेष व्यवस्था :-
१-कार्यशाला में सभी सामान संस्था संस्कार भारती उपलब्ध करवाएगी
*२-कार्यशाला दो दिवसीय होगी दिनांक 22 तथा 23 अक्टूबर मंगलवार तथा बुधवार 2024
समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक*
पंजीयन शुल्क₹200 प्रति प्रशिक्षणार्थी ,स्कूली प्रशिक्षणार्थी बच्चों के लिए 100 रुपए रहेगा
३- पंजीयन शुल्क नीचे दिए गए नंबरों पर समय के पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा या तो ऑनलाइन जमा कर स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दें या प्रत्यक्ष भी जमा करा कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं
५:-प्रशिक्षण में समय से 10 मिनट पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहना है।
*कार्यक्रम स्थल* सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर सीबीएसई विद्यालय देवास रहेगा
*विनीत*
अध्यक्ष श्रीमती अरुणा सोनी, महामंत्री श्रीमती कल्पना नाग, कोषाध्यक्ष श्रीप्रफुल्ल काशिव, कुमारी कविता सिसोदिया, श्रीमती आशा सोनी तथा संस्कार भारती परिवार देवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here