संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों ने मटके फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन

0
98

संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों ने मटके फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन

देवास/——–

मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर देवास जिला संयुक्त मोर्चा ने धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर एवं संयोजक जतिन चौधरी के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए । विरोध स्वरूप मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया । जिला अध्यक्ष ठाकुर एवं चौधरी ने बताया कि हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी है । जो संयुक्त मोर्चे की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा । सरकार डरा धमका कर आंदोलन को दबाना चाहती हैं । जिसका हम घोर विरोध करते हैं । सरकार के दबाव पूर्ण रवैए की निंदा करते हुए संयुक्त मोर्चे को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर ना करें । नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । जिसको भोगने के लिए प्रशासन तैयार रहे हैं । इस अवसर पर भगवान सिंह चौधरी, वीरेंदर सिंह ठाकुर , अमित जायसवाल ,दिनेश दसोन्दी, विश्वास बघेल, पंचायत सचिव संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जोशी ,मोर्चा सह संयोजक मोहन बड़वाया , ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर ,संजय ठाकुर , भगवान सिंह चौधरी ,गब्बू सिंह राठौर ,बलराम जाट ,बलराम यादव , रामनिवास मालवी , प्रदीप दुबे , राजेश दुबे , छोटेलाल धूलजी , विजय माली ,कन्हैया लाल पटेल ,बिंदिया शर्मा , सुमन शुक्ला , दिनेश शर्मा , विश्वास बघेल , हरीश जोशी , विक्रम नागर , गोपाल पंचोली ,सहित बड़ी संख्या में जिले के पंचायत सचिव रोजगार सहायक उपयंत्री व मनरेगा कर्मी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here