श्री सत्यनारायण मंदिर पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
534

श्री सत्यनारायण मंदिर पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

बरोठा श्री नागर चित्तोडा महाजन समाज सकलपंच मालवांचल के सत्यनारायण मंदिर के नवनिर्मित परिसर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आज प्रातः 10बजे विशाल शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कि नगर का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पर संपन हुई पूरी शोभा यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न मंचों से यात्रा का स्वागत किया स्वागत मंचों में व्यापारी महासंघ, ग्रामपंचायत ,संजय सोलीवाल मित्र मंडल,मनोज डायमंड नागर मित्रमंडल,जितेंद्र जायसवाल मित्रमंडल,पूर्व सरपंच निर्भय सिंह नगर मित्र मंडल,अनोप सिह जागीरदार मित्र मंडल, लखन सीह नागर मित्रमंडल, आर्यंस ग्रुप नागर चौक,पवन नागर संस्था संकल्प गल दरवाजा मित्रमंडल ,बंशीलाल नागर मित्रमंडल व अन्य कई मंचों से पुश्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here