श्री सत्यनारायण मंदिर का भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव । बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
418

श्री सत्यनारायण मंदिर का भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

बरोठा श्री नागर चित्तोडा महाजन सकलपंच मालवांचल द्वारा भगवान सत्यनारायण मंदिर के नवनिर्मित परिसर में भगवान सत्यनारायण माता लक्ष्मी जी, माता सरस्वती जी ,माता गायत्री जी ,शीव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 5फरवरी2020से प्रारंभ होकर दिनांक 9फरवरी2020तक चलेगा इस महोत्सव के अंतर्गत नीत्य प्रतीदिन हवन पूजन होगा व प्रतीदिन रात्रि को भजन कीर्तन दिनांक 7फरवरी को खाटू श्याम के किर्तन छप्पन भोग का आयोजन व दिनांक 9फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।इस महोत्सव में मालवांचल के अलावा महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात व देश के अन्य प्रांत के समस्त समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है ।उक्त आयोजन यज्ञ्याचार्य मुकुंद मुनि पंडित रामाधार जी द्विवेदी बागली के आचार्यत्व व पंडित चंद्रशेखर जी जोशी के मार्ग दर्शन में होगा। उक्त आयोजन में शामिल होकर इस महोत्सव को सफल बनाने की अपील गांव के समस्त नागरिकों व सभी सामाज बंधुओं से की गई हैं आप सभी इस महोत्सव में पधारकर कार्यकम को सफल बनावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here