श्री मारुति नंदन रामायण मंडल व्दारा प्रतिदिन गरीबपरिवारो को भोजन पैकेट की सेवा देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
414

श्री मारुति नंदन रामायण मंडल व्दारा प्रतिदिन गरीबपरिवारो को भोजन पैकेट की सेवा
तालाबंदी के चलते विशाल भंडारा स्थगित कर अन्न क्षेत्र का लिया निर्णय
सोनकच्छ :-नगर मे कोरोना संक्रामक महामारी की रोकथाम को लेकर शासन के निर्देशानुसार जारी तालाबंदी के कारण बुधवार को नगर में हनुमान जयंती सादगीपूर्वक मनाई गई । गौरतलब है कि प्रतिवर्ष इस दिन नगर के हनुमान मंदिरों पर विशेष साज सज्जा, श्रगार पूजा अर्चना के साथ कई स्थानों पर आयोजित मंडल, समितियो द्वारा भंडारा रख कर महाप्रसादी कराई जाती है , जो आमजन के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम निरस्त किये गये।इस दिन लगभग सभी मंदिरों पर राम भक्त व अंजनी के लाल का श्रृंगार किया गया
श्री मारुति नंदन रामायण मंडल ने मनाया हनुमान उत्सव

विश्व मे केरोना महामारी के चलते श्री मारुति नंदन रामायण मंडल द्वारा तहसील परिसर में स्थित खजाना वाले मंदीर पर बुधवार हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृगार कर करोना संक्रामण मुक्ति के लिए सुंदरकांड पाठ किया गया ।
भगवान के भोग लगाकर जरूरतमंदों के घरो पर पहुचाएे जा रहे हैं भोजन पैकेट
केरोना संक्रमण बिमारी तथा लंबे समय तक लाख डाउन से मजदूर, गरीब, असहाय वर्ग जो काम काज मजदुरी करते है तालाबंदी होने के कारण आर्थिक परेशानी न हो का ध्यान रखकर श्री मारुति नंदन रामायण मंडल सदस्यों ने निर्णय लिया है कि हनुमान जयन्ति पर प्रतिवर्ष होने वाले विशाल भंडारे प्रसादी को इस वर्ष भंडारा नहीं करते अन्न क्षेत्र कर चलाया जाएगा । मंडल सदस्यो व्दारा इस वर्ष भी अन्न व राशि एकत्रित कर भोजन पैकेट बनवाए जा रहे हैं जो निर्धन गरीब बस्तियों में प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है । मंडल सदस्यो व्दारा संपूर्ण कार्य में कार्य मे सोशल डिस्टेंश का पालन किया जा रहा है ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अवलोकन
श्री मारुति नंदन रामायण मंडल व्दारा परिणय गार्डन में बनाई गई भोजनशाला का अवलोकन एस डी एम अंकिता जैन,SDOPकुलवंत सिंह, तेहसीलदार बी एस पटेल ने व्दारा किया गया।परिणय गार्डन संचालक संजय सेठी व बर्तन खत्री टेंट हाउस द्वारा निशुल्क दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here