श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होने पर ग्राम बरोठा के लोगो ने किया राम मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ व रामदेवजी मंदिर एवम् हनुमान मंदिर में किया सुंदरकांड पाठ
देवास/बरोठा
बरोठा – हिंदू आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर संपूर्ण भारत में खुशियां मनाई जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम बरोठा के श्री राम मंदिर एवं हनुमान मंदिर रामदेवजी मंदिर में नागरिकों के द्वारा हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड का आयोजन कर आतिशबाजी की साथ ही शाम को घर घर दीप जलाकर खुशी मनाई सुबह से ही नगर के मंदिरों को सजाया गया नगर में वंदनवार बांधे गए हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया । व सुबह से ही ग्रामीणों के द्वारा अलग अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए बस स्टैंड पर छतर सिंह नागर रामसिंग राजपूत नितेश नागर पवन सिलावटीया विजय नागर आदि के द्वारा पूजन कर व मिठाई वितरित कर नगर में जुलूस निकाल कर राम मंदिर पर समापन किया गया व पटाडी चोराह पर दिलीप पाटीदार संतोष नागर पवन नागर अमरदीप नागर जितेन नागर धर्मेन्द्र नागर संदीप नागर कमल नागर अनोप जागीरदार आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा राहगीरों को मास्क वितरण कर नगर में भगवा ध्वज के साथ बाइक रैली पूरे नगर में निकली गई एवं श्री राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दौरान समस्त ग्रामीणों ने कहा कि आज हमारे आराध्य भगवान श्री राम का 500 साल के बाद भव्य मंदिर निर्माण होगा जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से संपन्न हुआ भगवान राम हिंदू धर्म के आस्था के प्रतीक हैं घर घर में भगवान की पूजा आराधना की जाती है। सांथ ही बाबा रामदेवजी जन्मोत्सव समिति द्वरा व बजरंग मंदिर गल दरवाजा पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया साथ ही पूरे नगर में घर घर दीपक जलाए गए पूरे नगर में दीपावली जैसा माहौल दिखाई दिया