*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी*

0
23

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी*
देवास। शासन निर्देशानुसार 26 अगस्त सोमवार को श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी। आयुक्त रजनीश कसेरा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि शासन निर्देशानुसार 26 अगस्त सोमवार को श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रखे जाने हेतु समस्त चिकन, मटन व्यापारी व स्लाटर हाउस ए ओर बी दोनो को सूचित किया गया है। आदेश का पालन नही करने पर संबंधितो के विरूद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here