श्रावण के पहले सोमवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी

0
147

श्रावण के पहले सोमवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी

कांटाफोड़ – नगर कांटाफोड़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ऋणमुक्तेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन के पहले सोमवार से प्रारंभ हुई नगर के मुख्य शिव मंदिर ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से भक्त्तों का आना जाना लगा रहा दिन भर भगवान शिव का अभिषेक भक्तो के द्वारा किया गया। शाम को छः बजे भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया तथा पूजन कर महा आरती कर भगवान को नगर भ्रमण करवाया गया मंदिर से शाही सवारी बेंड बाजे के साथ नगर के सभी मंदिरों की आरती करते हुवे भगवान के भजन करते हुवे नाचते गाते पंढरीनाथ मंदिर पहुंची जहाँ महाआरती के साथ ही भोले बाबा की शाही सवारी का समापन किया गया अंत में माँ चंद्रकेशर नदी के पेड़ी घाट पर निर्मित शिव लिंग का विसर्जन किया गया शाही सवारी प्रति सोमवार को निकाली जाएगी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here