शोक व्यक्त करने पहुंचे पत्रकार संघ के सदस्य

0
113

शोक व्यक्त करने पहुंचे पत्रकार संघ के सदस्य

कांटाफोड़। क्षेत्र के ग्राम सुंद्रेल के पटाक परिवार के माणकचन्द्र पटाक, स्व दीनदयाल पटाक की माताजी एवं सतवास तहसील लेखापाल ओमप्रकाश पटाक की दादी जी तथा शिक्षक आनंद जोशी की नानी जी श्यामबाई पटाक का गत दिवस निधन हो गया। इनके निधन पर कांटाफोड़ से पत्रकार संघ उनके निजनिवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे इस दौरान पत्रकार परिवार के द्वारका शर्मा, सोहन राठौर, शंकर गोमलाडू, सोनू कहार, दिनेश मामा, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here