शीलनाथ धूनी पर बाबा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारम्भ

0
169

शीलनाथ धूनी पर बाबा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारम्भ

देवास।सद्गुरु योगीन्द्र श्री शीलनाथ  जी महाराज धुनि प्रांगण में आज प्रातःकाल श्री झोकरकर साहब के यहां से बाबा की चांदी की धातु से बनी चरण पादुका लेकर श्री शीलनाथ धूनी  आए । यहाँ विधि विधान से पूजन किया गया, उसके पश्चात वेदिका पूजन कर विद्वान पंडितों द्वारा  शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा हेतु हवन पूजन  किया गया ।प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री विपट वकील  साहब दम्पत्ति द्वारा यज्ञ में मुख्य यजमान रहकर  भगवान शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में पूजन अर्पण का कार्य किया।धूनी प्रांगण में श्री सुभाष जी यादव मित्र मंडली द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। उक्त  कार्यक्रमों में सदगुरू योगेन्द्र शिलनाथ ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री अजीत भल्ला,भगवान सिंह चावड़ा,महेंद्र सिंह पडियार, राजेंद्र जी महन्त, सुरेश गोखलेजी, गिरीश जी चौधरी,सुभाष जी वर्मा, महेश चौहान,धीरज वाघमरे,मन्थन एवम दिव्यांशु सहित देवास व आसपास से पधारे अन्य धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने सहभागिता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here