शिवा चौधरी के नजूल की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित मकान और प्‍लाट पर बने शेड को तोडने की कार्रवाई की

0
824

(भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई)

देवास जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्‍त टीम ने शहर में शिवा चौधरी के नजूल की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित मकान और प्‍लाट पर बने शेड को तोडने की कार्रवाई की

लगभग 6.5 करोड़ रूपये की नजूल की भूमि को कराया मुक्‍त

केदारेश्‍वर महादेव मंदिर की चार दुकानों से कब्‍जा हटाकार दुकानों को किया सील

देवास 12 मार्च 2021/ मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने कार्यवाही की जा रही है। देवास जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्‍त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की निरन्‍तर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम द्वारा केदारेश्‍वर महादेव मंदिर देवास में शिवा चौधरी के नजूल की भूमि पर लगभग 4 हजार स्‍क्‍वेयर फीट अवैध रूप से निर्मित मकान और लगभग 2 हजार स्‍क्‍वेयर फीट प्‍लाट पर बने टीन शेड को तोडने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने लगभग 6 करोड़ 50 लाख रूपये की नजूल की भूमि को कराया मुक्‍त। इसके अलावा केदारेश्‍वर महादेव मंदिर की चार दुकानों पर अवैध रूप से जो कब्‍जा किया गया था, उसे मुक्‍त कराकर प्रशासन ने सील किया।
एसडीएम प्रदीप सोनी और सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि शिवा चौधरी अपराधी प्रवृत्ति के है, इन पर गुंडागर्दी, अपरहण, अवैध हथियार रखने, हत्‍या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, डरा धमका के प्‍लाट पर कब्‍जा, जमीनों पर अतिक्रम और जमीनों पर अतिक्रमण करके अवैध निर्माण के प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज है।
एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि देवास जिले में जहां कही भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन पर कार्यवाही जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित पुलिस विभाग का अमला तथा नगर निगम अमले के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here