शिवरात्रि पर्व को देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जटाशंकर महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

0
12

शिवरात्रि पर्व को देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जटाशंकर महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
———–
बागली में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण कर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश
————
गेंहू कटाई में हैप्पीसीडर, सुपरसीडर और रोटावेटर का उपयोग करवाये, नरवाई जलाने पर कार्यवाही करें
———–
एसडीएम बागली से विकासखंड में चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी ली
———–
देवास 22 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने शिवरात्रि पर्व को देखते हुए जटाशंकर महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह और विधायक बागली श्री मुरली भंवरा ने जटाशंकर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह और विधायक बागली श्री भंवरा ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं। मंदिर परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करें, बैरिकेटिंग कर ली जाएं, पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें। जिससे दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकें। शिवरात्रि के दिन मार्ग में जगह-जगह पानी की व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए करे। इसके साथ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उन्हें एक दो दिन में करना सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर श्री सिंह में जटाशंकर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने शिवरात्रि के दिन पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम बागली श्री आनंद मालवीय, जनपद सीईओ बागली श्री राजू मीणा, तहसीलदार नीरज प्रजापति, नायब तहसीलदार सहित अन्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम कार्यालय बागली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की जानकारी ली। आरओआर और फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रगति की जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह में कहा कि गेहूं कटाई का कार्य शुरू हो गया है। नरवाई जलाने वालो पर कार्यवाही करें, गेंहू कटाई में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और रोटावेटर का उपयोग करने के निर्देश दे। उन्होंने एसडीएम से बागली विकासखंड में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कुपगांव तालाब का निरीक्षण किया और संबंधितो से कुपगांव तालाब और जिखड़ाखेड़ा तालाब की भौगोलिक स्थिति के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने बागली में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान इंजीनियरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीएम राइज स्कूल की ड्राइंग देखी। टेस्टिंग रिपोर्ट का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here