महाकाल की शाही सवारी बरोठा :- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा महाकाल की शाही सवारी नगर बरोठा में निकाली गई बाबा महाकाल श्री कृष्ण से मिलने कैलाश पर्वत से गोकुल आए थे इस शाही सवारी को हरी से हर का मिलन करने के लिए भादो महीने में निकाली जाती हैं सवारी में बाबा की झांकी भूतों की टोली आकर्षक का केंद्र रही सवारी में नवयुवक को बड़े बुजुर्गों एवं माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया सवारी सोमेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए चंपा चौक गोवर्धन नाथ मंदिर पर पहुंची जहां हरी से हर का मिलन करवाया गया एवं आरती की गई पुनः सावारी प्रारंभ होकर सोमेश्वर मंदिर में पहुंचकर समापन किया गया एवं आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया