शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में संस्था स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से
प्रवेश का सुनहरा अवसर
————-
संस्था स्तरीय काउसलिंग के लिए पंजीयन 13 से 15 सितम्बर तक
———–
देवास 12 सितंबर 2024/ शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में संचालित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों इलेक्टानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेश, कम्प्यूटर साईसं एण्ड इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए संस्था स्तरीय काउसलिंग का द्वितीय चरण पंजीयन 13 से 15 सितम्बर तक किया जा रहा है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संस्था में 15 सितम्बर तक उपस्थित होकर प्रवेश पाने का अंतिम अवसर है। पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर जाकर करवाना आवश्यक है तथा निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी संस्था में उपस्थित होकर भी पंजीयन करा सकते है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपने साथ ऑनलाईन पंजीयन की प्रति, 10वीं कक्षा की अंकसूची, स्कूल त्यागी प्रमाण-पत्र (टी.सी.), मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, समग्र आई.डी., आधार कार्ड की मूल प्रति एवं एक सेट फोटोकापी तथा तीन पासपोर्ट फोटोग्राफ लेकर उपस्थित होवे।