शादी रचाकर भोले-भाले युवकों से रुपये एठने वाली लुटेरी दुल्हन का भण्डाफोड़
देवास/हाटपिपलिया। देवास जिले के हाटपिपलिया पुलिस ने भोले-भाले युवकों से शादी रचाकर उनसे रुपये एठने वाली लुटेरी दुल्हन का भांडाफोड़ किया है। दरसल 19 जुलाई 2021 को फरियादी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता बद्रीलाल लाल नाई निवासी ग्राम पौनासा उम्र 27 साल द्वारा थाना हाटपीपल्या में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की ग्राम रोजड़ी के अनोप सिंह पिता तेजसिंह राजपुत एवं मुकेश पिता बालकृष्ण दुबे आये और मेरे पिताजी को बताया कि एक लड़की इन्दौर में हैं, आपके लड़के के विवाह के लिए देखकर आते है। मेरे पिताजी एवं मेरे काका ला लड़का अशोक, अनोपसिंह व मुकेश के साथ इंदौर गये जहाँ 1,10,000 रूपए में सम्बन्ध तय हुआ।
दिनांक 16 जुलाई 2021 को मैंने किशनलता जाटव से न्यायालय बागली में शादी की नोटरी कराई एवं दिनांक 17 जुलाई 2021 की सामाजिक रिति-रिवाज से गांव के मंदिर में विवाह किया। अगले दिन मेरी पत्नी किशनलता बिना बताये चली गई, जिसकी तलाश मैने गांव के आसपास की जो नही मिली। मेरे साथ किशनलता तथा रोजड़ी के अनोपसिंह एवं मुकेश ने 110000/- रुपये लेकर पैसे एठने की नियत से शादी के नाम पर धोखाधड़ी की है।
फरियादी राजेन्द्र उर्फ राजा की रिपोर्ट पर दिनांक 19 जुलाई 2021 को आरोपीगण
• किशनलता पति राधेश्याम जाटव उम्र 42 साल निवासी भगवतीपुरा थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ हाल मुकाम बड़ा गणपति जिला इन्दौर,
• अनोप सिंह पिता तेजसिंह राजपुत उम्र 58 साल
• मुकेश पिता दुबे उम्र 45 साल निवासीगण ग्राम रोजड़ी याना हाटपीपल्या के विरुद्ध अपराध के 345/21 पाय 420,34 का पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया।
अपराध अनुसंधान के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर द्वारकापुरी इन्दौर से आरोपियो किशनलता पति राधेश्याम जाटव उच्च 42 साल निवासी भगवतीपुरा थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ हाल मुकाम बड़ा गणपति जिला इन्दौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45000/- रुपये जप्त किये। आरोपी किशनलता जाटव के धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी अनोप सिंह पिता तेजसिंह राजपुत उम्र 58 साल एवं मुकेश पिता बालकृष्ण दुबे उम्र 45 साल निवासीगण ग्राम रोजड़ी को भी गिरफ्तार कर 19000/- रूपये जप्त किये।।