शातिर चोर बरोठा पुलिस की गिरफ्त में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0
716

शातिर चोर बरोठा पुलिस की गिरफ्त में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

देवास/बरोठा

आरोपी बरोठा के अपराध क्रमांक 103/20 धारा 379 आईपीसी का आरोपी लाडसिंह पिता केसर सिंह उम्र 30 साल निवासी पिपलिया राव थाना भौंरासा जिला देवास जो थाना बरोठा के अपराध से लगभग 7 महीने से फरार था जिसको दिनांक 17/ 12 /2020 को पकड़ा गया आरोपी पर थाना भौंरासा , थाना बीएनपी, थाना नागझिरी जिला उज्जैन ,थाना खुडैल जिला इंदौर पर भी अपराध दर्ज है आरोपी बहुत शातिर किस्म का है इन सभी थानों में आरोपी पर चोरी के मामले दर्ज हैं जिनमें यह फरार चल रहा था आरोपी को पकड़ने में बरोठा थाना प्रभारी अविनाश सिंह सेगर के मार्गदर्शन मे उनि पतिराम डावरे, प्रधान आरक्षक 192 मदनलाल मंडलोई , आरक्षक 525 मनोज ,आरक्षक 630 कमल, सैनिक 184 शेखर, सैनिक 75 संजीव का योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here