शाखा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

0
160

शाखा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

बरोठा/देवास

बरोठा दिनांक 16/ 7 /2021 को नगर बरोठा में बरोठा खण्ड, सोनकच्छ खण्ड एवं हाटपिपलिया खण्ड के कार्यकर्ताओं का शाखा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ । जिसमे कार्यकताओं को जिला कारवा सतीश जी शर्मा , अमरदेव जी ठाकुर , सह कारवा कैलाश जी यादव , माननीय संचालक कैदार जी चौधरी , खण्ड कारवा हुकमसिंह चौधरी , डॉ मनोज जैन , का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । जिसमें 60 कार्यकर्ता उपस्थित हुए । इसमें शाखा की रूपरेखा को समझा एवं आगामी गुड़ी पड़वा के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि हर मंडल के प्रत्येक गांव में गुड़ी पड़वा का कार्यक्रम संपन्न हो इस प्रकार की रूपरेखा बनाकर आगामी कार्यक्रम की तैयारी की जाए जिससे कि कोई भी गांव गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन के लिए ना छूटे एवं उपखंड एवं खण्ड की पूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार हो सके । इस दौरान नगर बरोठा के कार्यकर्ता गजेन्द्र जागीदार सर्, गोपीकिसन नागर, राहुल नागर, कुलदीप पटेल, नितेश नागर, ऋषि नागर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here