शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस की सघन गस्त

0
155

शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस की सघन गस्त

देवास । SP डॉ शिवदयाल सिंह,CSP विवेक सिह चौहान के साथ शहर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र यादव,सिविल लाईन थाना प्रभारी संजय सिंह द्वारा थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया
स्टेशन रोड,बीमा चौराहा,उज्जैन चौराहा
,बस स्टैंड, जवाहर चौक,आवास नगर,नयापुरा, नावेल्टी चौराहा,मुखर्जी नगर,विजय नगर
सहित शहर के अन्य थाना क्षेत्रों पर यह
विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
जहां संदिग्ध अवस्था मे अकारण घूम रहे नाबालिग युवाओ से SP,CSP थाना प्रभारियों द्वारा पूछताछ की गई,अपराध से दूर रहने हेतु उन्हें सलाह व समझाइश दी गई व उनके परिजनों को सौपा गया और अपने नाबालिग बच्चों को देर व अकारण घर से बाहर ना जाने को लेकर निवेदन भी किया गया।
अभियान लगातार जारी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here