शस्त्र पूजन के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न ।

0
200

शस्त्र पूजन के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न ।

बरोठा/देवास

बरोठा असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म ,और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी का पर्व प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साईं मंदिर दशहरा मैदान पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व ग्रामीण जनों के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न कर मनाया गया । साथ ही प्रतिवर्ष साईं मंदिर दशहरा मैदान पर रावण दहन किया जाता है । 2 वर्षों से बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव समिति के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है । जिसमे समिति अध्य्क्ष तेसिंग नागर व हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता छतरसिंह नागर, अमरदीप नागर, गोपाल नागर, नितेश नागर, लाखन ठाकरे ,राजेश नागर, रवि सर , नितेश नागर पत्रकार, ऋषि नागर , गजेंद्र जागीदार सर , लाखन नागर फौजी , अशोक नागर, धर्मेंद्र नागर, राहुल नागर ढानटाली आदि कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा । व बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति द्वारा श्री राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी बनाकर श्री राम मंदिर से नगर भ्रमण कर दशहरा मैदान पर पहुंची , तत्पश्चात शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया । सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा शस्त्र पूजन करने के पश्चात रावण का दहन आतिशबाजी कर किया गया । जिसमें सैकड़ों ग्रामीण जन माता बहने उपस्थित रहे । जिसमें प्रसासन का भी विशेस सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here