व्याख्याता श्री मकवाना का विदाई समारोह सम्पन्न

0
173

व्याख्याता श्री मकवाना का विदाई समारोह सम्पन्न

बरोठा/देवास

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोठा में श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी एच. एल. खुशाल , सहायक संचालक अजय सोलंकी , , उत्कृष्ट प्राचार्य सुधिर सोमानी, बीआरसी हेमंत कानूनगो , एच. एस. भारतीय बी.ई.ओ. सोनकच्छ, संकुल प्राचार्य जगदीश जायसवाल के आतिथ्य में रूपसिंह मकवाना व्याख्याता को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई । जिसमें संकुल के समस्त शिक्षक साथियों ने एवं हायर सेकेंडरी के स्टाफ ने स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल ,एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर नगर में जुलूस निकालते हुए उन्हें विदाई दी गई । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन रत्ना देशपाण्डे मेडम द्वारा किया गया। व स्वागत भाषण शमसेर खान प्राचार्य हाय स्कूल बरोठा ने किया ।एवं अंत में आभार प्रदर्शन मुकेश वर्मा वरिष्ठ शिक्षक उ. मा. वी.बरोठा ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here