वेक्सिनेशन के महा अभियान के दौरान दिखा ग्रामीणों में भारी उत्साह।
चिडावद नन्नु पटेल 21 जून को क्षेत्र में कोरोना वेक्सीन का महा अभियान चलाया गया, जहा टोंकखुर्द विकास खण्ड अंतर ग्राम खरेली में 18 वर्ष आयु के लिए गाँव में पहला केम्प लगाया गया, वेक्सीन के प्रति युवा एवं ग्रामीण लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान ग्रामीण महिला भी पिछले नही थी, वेक्सीन के प्रति महिला भी बड़ी संख्या में पहुँची, लंबी कतार के बीच काफी मसक्कत के बाद वेक्सीन लग पाया। परन्तु ग्रामीण लोगो में से अधिकतर को प्री रजिस्ट्रेशन करना नहीं याद था जिससे कि उन्हें वेरिफिकेशन और पंजीयन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वेक्सिनेशन अभियान का निरीक्षण करने नायब तहसीलदार पूजा चौहान भी पहुंची जहां पर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। टीकाकरण भारती शितोले द्वारा किया गया, टीकाकरण केंद्र व्यवस्था के दौरान सरपंच देवेन्द्र सिंह सोलंकी, पटवारी विनोद सिंह तंवर, दीपेश बरनासिया, आशीष आर्य, सहायक सचिव सुनील परिहार सहित आंगन वाड़ी कार्यकर्ता मौजूद