विहिप ने मनाया स्थापना दिवस ।

0
115

विहिप ने मनाया
स्थापना दिवस
नवीन गठन कर सोपा दायित्व

सोनकच्छ – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कि प्रखंड एवं नगर इकाई की बैठक श्री रंजीत हनुमान मंदिर प्रांगण मे रखी गई इस अवसर पर विहिप बजरंग दल द्वारा स्थापना दिवस मनाया जिला मंत्री संदीप चोबे,
जिला संयोजक नारायण शर्मा, जिला अर्चक पुरोहित राजेश शर्मा आदि जिला दायित्व वान पदाधिकारी द्वारा उपस्थित होकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड एवं नगर का नवीन कार्यसमिति की घोषणा की गई
जिसमे प्रखंड अध्यक्ष अजय पाटनी, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार प्रखंड संयोजक विष्णु यादव सेवा प्रमुख डॉ. मनोहर पाटीदार, सत्संग प्रमुख राहुल भाटी वही नगर में नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश बागवान बिग बी, नगर मंत्री मोनू मकवाना(राजवीर), संयोजक गजराज सिंह प्रजापति,सत्संग प्रमुख रुपेश कौशल को दायित्व सौंपा गया
पदाधिकारियों द्वारा बाबा रंजीत हनुमानजी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती कर स्थापना दिवस मनाया गया
इस अवसर पर जिला मंत्री श्री चोबे ने कहा कि 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम में हुई थी बजरंग दल की स्थापना 1984 में जन्माष्टमी के दिन की गई थी इसलिए स्थापना दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है हिंदू समाज जन जागरण करने के लिए एक ऐसे संगठन की भूमिका रखी गई थी जिसमें शाम दाम दंड भेद हर तरीका अपनाया जाता है संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के काम करने के तरीके सदैव अलग ही रहते हैं इस स्थापना के पश्चात राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया था वह संकल्प साकार हुआ है और मंदिर निर्माण की भूमिका पूर्ण हुई और आगामी तारीख भी निश्चित हो गई है जब 2024 में लाखों लाखों लोग इस भव्य मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगे और समाज जागरण देखेंगे की क्राउन मैनेजमेंट ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें किसी को कोई अव्यवस्था नहीं दिखेगी।
नगर एवं प्रखंड से बैठक में संतोष बागवान, सांवेर, दिलीप मालवीय, दिनेश वर्मा, ऋषि कंडेला, निलिंद तिवारी, संदीप डाबी, हर्षवर्धन, अमन राजपूत, सचिन गंज पुरा, गोपाल अरनिया, संतोष बैरागी आदि विशेष रूप से मौजूद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here