” विश्व पोषण माह के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा में संतुलित आहार के प्रति जागरूकता “प्रदर्शनी” देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
360

” विश्व पोषण माह के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा में संतुलित आहार के प्रति जागरूकता “प्रदर्शनी”

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर आमजन को किया जा रहा जागरूक
देवास ..
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी. शर्मा ने बताया कि माह सितंबर में इस वक्त जिले में पोषण माह अभियान मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश से कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा. उनके खान पान के आदतों में सुधार लाने के प्रयास में संतुलित आहार की जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, टीकाकरण में दी जा रही हैं। जन-जागरूकता के लिए अनाज, फल,सब्जियों ,संतुलित आहार के प्रदर्शन से हितग्राहियों, आमजनों को सही खान-पान का संदेश दिया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किशोरियों को ,गर्भवती एवं धात्री माताओं को समुचित पोषण का संदेश दिया जा रहा है।

उपस्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर एएनएम नीलिमा परमार पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदर्शन कर डेमोस्ट्रेशन कर दे रही हैं, साथ ही नवजात बच्चों के लिए स्तनपान, स्वच्छता के महत्व को समझाया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक नियमों का पालन करते हुए महिलाओं को संक्रमण से बचाव, साफ-सफाई, बार-बार हाथ धोने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी समझाया जा रहा है। इस अवसर पर उप केंद्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीलिमा परमार,सी एच ओ, अर्पणा पटेल तथा क्षेत्रीय पर्यवेक्षक डॉ. इक़बाल मोदी , ग्राम पंचायत के सरपंच ,जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,ग्रामीण महिलाये मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here