विधायक, सांसद, द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे 3 करोड 58 लाख की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन, निरीक्षण तथा रसोई योजना का शुभारंभ

0
129

विधायक, सांसद, द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे 3 करोड 58 लाख की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन, निरीक्षण तथा रसोई योजना का शुभारंभ

देवास/ विधायक, सांसद, निगम निधी से शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे 3 करोड 58 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन, निरीक्षण तथा महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड पर दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा देवास सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा के साथ किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 ग्राम बिलावली मे स्थित मुक्तिधाम मे 15 लाख की लागत से विश्राम हेतु शोक सभा मंडप कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर डी सेक्टर के आंतरिक मार्गो मे 11 लाख 15 हजार की लागत से किये गये कार्यो का लोकार्पण, कुश्ती एरिना क्षेत्र मे किये गये विकास कार्यो का निरीक्षण, वार्ड 31 मे विभिन्न स्थानो पर 15 लाख की लागत से रिप्लेक्टिव पेवर्स ब्लाक कार्य का भूमिपूजन, 67 लाख 23 हजार की लागत से लाल गेट से गजरा गियर्स चौराहे तक रिप्लेक्टिव पेवर्स ब्लाक लगाने के कार्य का भूमिपूजन, गरीबो को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड पर पंडित दीनदयाल रसोई योजना का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार विधायक सांसद द्वारा 36 लाख 44 हजार की लागत से पेट्रोल पम्प चौराहे (अम्बेडकर प्रतिमा) से उज्जैन रोड रेलवे ब्रिज तक रिप्लेक्टिव पेवर्स ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन तथा 37 लाख 7 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 मे  15 लाख की लागत से अर्जुन नगर आडा कांकड से इनोवेटिव स्कुल तक मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 6 मे अर्जुन नगर आडा कांकड मे 14 लाख की लागत से मुक्तिधाम मे शोक सभा हेतु शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 10 विजय नगर मे 23 लाख की लागत से गायत्री मंदिर के पास हर्बल गार्डन एवं मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण, एमआर-1 मेंढकी रोड से एबी रोड तक 1 करोड 23 लाख 81 हजार की लागत से मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा मयूर गार्डन मे निगम द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण भी किया गया। इन अवसरो पर वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, ओम जोशी, विजय पंडित, रवि जैन, सचिन जोशी, अर्जुन यादव, गणेश पटेल, मदनसिह धाकड, संतोष पंचोली, अभिमन्यु पाटील, जूगनू गोस्वामी, पूर्व पार्षद राज वर्मा, बाबु यादव, वर्षा योगी, पप्पु जोशी, मनोज राय, अजय पंडित, सुनिल योगी, दिलीप ठाकुर, शांता ठाकुर, प्यारे मियां पठान सहित धर्मेन्द्रसिह बैस, शकील अपना, अशोक पहलवान, मना पहलवान, राहुल दायमा, अंकित शर्मा, भरत व्यास आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here