विद्युत विभाग की लापरवाही से कर्मचारी की मौत बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
655

विद्युत विभाग की लापरवाही से कर्मचारी की मौत

बरोठा …समीपस्थ ग्राम रतेडी निवासी विद्युत विभाग आउट सोर्स कर्मचारी दिलीप सिंह मीणा की ट्रांसफार्मर पर कार्य करते वक्त करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों व परिजनों से मिली जानकारी अनुसार दिलीप सिंह एरिया लाइनमैन बद्रीलाल के साथ 10 वर्षों से कार्यरत था।
परिजनों ने बताया कि सुबह कृषक प्रकाश जयसवाल हमारे घर पर आया और बोला कि जंगल का सरकारी ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिसको ठीक करना है इस संबंध में मेरी बद्रीलाल लाइनमैन से चर्चा हो गई है ठीक थोड़ी देर बाद लाइनमैन का फोन आया कि प्रकाश जायसवाल के खेत के पास का ट्रांसफार्मर ठीक करना है मैंने परमिट ले लिया है। परमिट लेने के बावजूद कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई ।

परिजनों के अनुसार अधिकारी व लाइनमैन की लापरवाही के कारण बिना सुरक्षा उपकरण के आउट सोर्स कर्मचारी से कार्य करवाया गया जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीण व परिजनों द्वारा बरोठा थाना पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई।

इस संबंध में बरोठा विद्युत मंडल सुपरवाइजर राजेंद्र गोलियां से चर्चा हुई तो उनका कहना था कि वह हमारा कर्मचारी नहीं था वह प्राइवेट कार्य कर रहा था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here