वर्मा का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया ।

0
101

वर्मा का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया ।

देवास/बरोठा

बरोठा- पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन, शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा मैं फल एवं बिस्किट के पैकेट अस्पताल मैं भर्ती मरीजों में वितरण कर मनाया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया । इस दौरान उपस्थित कांग्रेश कार्यकर्ता बाबूलाल चौधरी (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, बरोठा) ,डॉक्टर रूपसिंह नागर सुलपाखेड़ा (ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष, बरोठा) ,मनोज मंडलोई (युवक कांग्रेस अध्यक्ष ,बरोठा)व वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्भय सिंह नागर (पूर्व सरपंच) ,मांगीलाल चौधरी (पूर्व अध्यक्ष) ,विष्णु चौधरी (पूर्व अध्यक्ष) ,नंदकिशोर फौजी (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), अमरदीप नागर (पूर्व अध्यक्ष) ,नेमीचंद नागर (मंडलम अध्यक्ष), राजेंद्र चौधरी (मंडलम अध्यक्ष ),सुभाष चौधरी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) , समीर मेहता ,राजेश पटेल ,राकेश नागर (पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष), राहुल धाकड़ ,बंटी धाकड़, जगदीश गालोदिया, विष्णु पट्टी , अशोक नागर, रोशन नागर ,धर्मेंद्र नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here