लोहारदा कृषि उपज मण्डी मैं व्यापारियों की मनमानी को प्रशासनिक अधिकारियो का मौन समर्थन कन्नौद से पत्रकार रितेश हिन्दू की रिपोर्ट

0
622

लोहारदा कृषि उपज मण्डी मैं व्यापारियों की मनमानी को प्रशासनिक अधिकारियो का मौन समर्थन
लोहारदा :- देवास जिले की लोहारदा उपज मंडी में व्यपारियों द्वारा किसानों की फसलों को नहीं खरीदा गया किसानों ने उग्र आंदोलन करने की सूचना कृषि मंडी अधिकारी श्री ठाकुर को दी।
तब जाकर अधिकारी ने व्यपारियों को मंडी नीलामी करने को कहा। जब
ठाकुर जी से सत्यमेव जयते न्यूज़ चैनल पत्रकार रितेश हिंदू कन्नौद ने बात की तो कृषि मण्डी अधिकारी का कहना था व्यपारियों के पास अनाज भंडारण के लिए स्थान नहीं है इसलिए आज खरीदी नहीं की जा रही है।
उसके बाद 2:00 बजे मंडी प्रांगण में व्यपारियों ने किसानों की सोयाबीन फसल को कल के एवरेज से₹400 प्रति क्विंटल कम रेट पर खरीदना प्रारंभ किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here