रोटरी क्लब सोनकच्छ की अधिकारी यात्रा संपन्न
सोनकच्छ नि. प्र.-रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र सिंह नारंग एवं उनकी पत्नी सार्थिका नारंग क्लब की आधिकारिक यात्रा पर सोनकच्छ पधारे। इस अवसर पर श्री नारंग पहले क्लब अध्यक्ष कमल नागर के घर पहुंचे जहां अध्यक्ष नागर एवं श्रीमती नागर व युवा मंडल सचिव दिनेश राठौर सहित सभी ने पुष्प वर्षा कर मोतियों की मालाओ से स्वागत कर सम्मान किया।
यहां पर उन्होंने रोटरी क्लब सोनकच्छ द्वारा पिछले 12 महीने में किए गए सेवा सहयोग व मैत्री के कार्यों का विवरण देख जानकारी ली, बहुत ही आकर्षक तरीके से 12 महीने की 12 फाइले, 3 स्थाई प्रोजेक्ट की,एवम मंडल के सभी प्रोजेक्ट कंप्लीट कर सारी फाइल तैयार कर गवर्नर को सोपी,और क्लब द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों से अवगत कराया,तथा जनता में जो क्लब की ख्याति है उसके बारे में बताया फिर रोटरी क्लब सोनकच्छ द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर डाकबंगला रोड पर क्लब द्वारा निर्मित रोटरी उद्यान का लोकार्पण मंडलाध्यक्ष महोदय के कर कमलों से पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण लाठी, जामीनहुसैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन हुकमचंद अग्रवाल के विशेष अतिथि एवं क्लब अध्यक्ष कमल नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
यहां हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सतीशचंद्र तिवारी का सम्मान किया और क्लब की सदस्यता दिलाई। इसके पश्चात रोटरी सेवा भवन के पीछे नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। जिसमे क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गजेश्वर,शंकरलाल शर्मा,मोहनसिंह बघेल,महेशचंद्र सिसोदिया,सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष अकोतीया, सोभागसिंह ठाकुर,महेश चंद सामरिया, राजेंद्रकुमार जाजू, संजयकुमार सेठी,सुभाषचंद गुप्ता,सुरेशचंद यादव,महेशचंद राठौर, ईश्वरसिंह जाधव,आगामी अध्यक्ष राजेश यादव, अमरसिंह मालवीय दिनेश कारपेंटर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इसके बाद क्लब द्वारा गायत्री मंदिर व पिपलेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद,वही मंदिरो में दर्शनार्थियों को बैठने के लिए जो बेंचेस लगाई है उनका अवलोकन करवाया तथा वहां से सभी सदस्य पुष्प गिरी के सामने स्थित होटल में गए जिसमें गवर्नर डॉक्टर गजेंद्र नारंग के मुख्य अतिथियों में एक सभा हुई दोनों पूर्व मंडल अध्यक्षों की प्रशंसा करते हुए मंडलाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र नारंग ने कहा कि पूरे रोटरी मंडल 3040 के 95 क्लबों में रोटरी क्लब सोनकच्छ बेमिसाल है। तथा यह मंडल में सेवा और मैत्री व सहयोग के लगातार नए आयाम बनाता जा रहा है, इस अवसर पर भोरासा क्लब से पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मंत्री तथा हाटपिपलिया क्लब के अध्यक्ष कृपालसिंह उदावत सहायक मंडलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार डिस्टिक सेक्रेट्री दिनेश राठौर का भी सम्मान किया, उसके बाद क्लब की ओर से डॉ नारंग और श्रीमती सार्थिका नारंग का पंचमढ़ी में लिया गया बहुत ही सुंदर फोटो विद्युत तरंगों के बीच चमकता हुआ उन्हें भेंट किया गया, ग्रामीण सेवा दल छायनमैना, गढ़ खजुरिया, तालोद, घटियाभाना, पिपलिया बॉक्सु,रलायती जामगोद एवं खजूरिया कंका के उपस्थित सभी सदस्यों ने गवर्नर का स्वागत किया व उनकी पत्नी को साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। क्लब की रिपोर्ट का संक्षिप्त में वाचन क्लब अध्यक्ष नागर ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कोरोना महामारी में किए गए क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की तथा इस छोटे से क्लब द्वारा अभी तक लगभग 1200 शासकीय स्कूलों को फर्नीचर देने वाला प्रोजेक्ट के कारण इस क्लब को मंडल का प्रथम सेवाभावी क्लब बताया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा गवर्नर नारंग ने भी उनकी ओर से क्लब अध्यक्ष क्लब सचिव एवं सहायक मंडल अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन धीरजसिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर रोटेरियन सुभाषचंद्र गुप्ता,पूर्व सचिव रविंद्रनायक, एड.जीवनसिंह गुर्जर,असलम खान, भोजराज पाटीदार,लाखनसिंह सेंधव,दीपक जोशी,मनोज परमार,मनीष सोनी इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती भावना नागर,स्मिता अकोतिया,ज्योति वाडेकर,सुनीता खत्री,अखिलेश राठौर आरसीसी मंडल प्रतिनिधि सहित राकेश राठौर,राजू नागर,जयपाल सिंह,कैलाश परमार,बनेसिंह,हरिसीह बेरावत, सहित सभी लोगों ने रोटरी क्लब सोनकच्छ के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रण लिया कि रोटरी को ग्रामीण क्षेत्रो में फैलाने के लिए 20 नए ग्रामीण सेवा दल और बनाए जाएंगे।