राहगीरों के लिए बरोठा के युवाओं के द्वारा भोजन पैकेट तेयार किए गए
देवास/बरोठा।
देवास बायपास से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था बरोठा के सभी युवा साथी गण के द्वारा की गई। जो कि देवास बाईपास पर आज वितरण की जाएगी। युवा साथियों ने बताया की आगे भी यह व्यवस्था आपके और हमारे सहयोग से चलती रहेगी । युवा साथियों ने सभी से अनुरोध किया कि सब लोग अपने अपने परिवार के साथ
घर पर रहे सुरक्षित रहे।