राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ कर्मचारि घरो घर बच्चो को खिला रहे ऐल्बेंडाजोल की गोली ।

0
123

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ कर्मचारिय घरो घर बच्चो को खिला रहे ऐल्बेंडाजोल की गोली ।

देवास/कन्नौद

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ कर्मचारिय घरो घर बच्चो को खिला रहे ऐल्बेंडाजोल की गोली
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ एम पी शर्मा ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ लोकेश मीणा के निर्देशानुसार सेक्टर डॉक्टर सुनील आस्के ,प्रभारी सुपरवाइजर बनेसिंह भोसले के मार्गदर्शन में उपस्वास्थ केंद्र गोदना अंतर्गत ग्राम गोदना में दिनाँक 13/09/2021 सोमवार को स्वास्थ विभाग , शिक्षा विभाग ,महिला बाल विकास के सहयोग से कृमि नाशक अभियान चलाया जा रहा हे । कोरोना काल को दृष्टीगत रखते हुए अभी पूर्ण तरीके से स्कुल नही खुले हे तो सयुंक्त टीमें बना कर नोनिहालो को घरो घर जाकर कृमि नाशक ऐल्बेंडाजोल की टेबलेट खिला रहे है । ए एन एम रेखा सोलँकी ने जानकारी दी की उक्त अभियान 13 सितम्बर से 23 सेप्टेम्बर तक चलेगा इसमें एक वर्ष से लगा कर उन्नीस वर्ष के बालक बालिकाओ को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायेगे 1 से 2 वर्ष के बच्चो को आधी गोली चूर कर खिलायेगे 2 से 3 साल तक को पूरी दवाई 3साल से 19 साल तक को चबाकर खाने को कहेगे ,और कुछ बच्चो के शरीर में कृमि के कारण मामूली दुष्प्रभाव जेसे जी मिचलाना , उलटी ,,पेट में हल्का दर्द और थकान अनुभव हों सकती यह दुष्प्रभाव अस्थायी होते हे । और आम तरीके से सम्भाले जा सकते हे ,और ग्रह भेट में किसी सदस्य को कोविड 19 के लक्ष्ण हे तो सम्बंधित अधिकारी को सूचित करेगे ।
इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुश्री कल्पना पाटिल , शिक्षक माधव सिंह वास्केल , एनम रेखा सोलँकी , आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति नरगावे ,आशा सुपरवाइजर सावित्री अलावा , आशा कार्यकर्ता मथुरा बाई कछवाये, दीपिका उइके उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here