रावण के चेहरे को एडिट कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं संघ सरचालक के चेहरे लगाकर किए वायरल -पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी पर प्रकरण दर्ज… देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
218

रावण के चेहरे को एडिट कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं संघ सरचालक के चेहरे लगाकर किए वायरल -पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी पर प्रकरण दर्ज…

देवास। प्रधानमंत्री, आरएसएस संचालक, उप्र मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के चेहरे रावण पर लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने की शिकायत ग्राम जलोदिया निवासी कुंदनसिंह गौतम ने बरोठा थाना में आवेदन देकर की। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता गौतम ने बताया राजवीर पिता बनेसिह निवासी ग्राम खोकरिया ने सोशल मिडिया पर रावण के चेहरो को एडिट कर रावण के फोटो पर भारत शासन के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस स्वंय सेवक संचालक मोहन भागवत, गृहमंत्री अमीत शाह व जेपी नडडा, मुकेश अम्बानी के चेहरो को सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओ की भावनाओ को आहत करने के आशय से आपत्ति जनक रूप में अपलोड किए। जिसकी शिकायत पश्चात आरोपी राजवीर के विरुद्ध धारा 505 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। कुंदन गौतम ने बताया कि आरोपी राजवीर के द्वारा इस प्रकार का कृत्य कर हम कार्यक्रताओ की भावनाओ को आहत किया है। आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए, जिससे आगे से कोई इस प्रकार का कृत्य नही कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here