राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम…
के संकल्प के साथ आरंभ होगा राम मंदिर समर्पण निधि अभियान।
चिडावद (निप्र) राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण संभव- आर्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत ग्राम खरेली में ग्राम बैठक संपन्न हुई। राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम… के संकल्प के साथ राम मंदिर निधि समर्पण अभियान 14 जनवरी मकर संक्रांति से 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा। जिसमे ग्राम भारती शिक्षा समिति सचिव विष्णुप्रसाद आर्य ने बैठक में कहा कि आज के समय मे राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण सम्भव होगा, साथ ही भव्य श्री राम मन्दिर के साथ ससक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। बैठक में इस प्रकार की कार्ययोजना बनाई की, कार्यकर्ता प्रत्येक घर जा सके एवं हर घर से समर्पण निधि प्राप्त कर सके जिससे समाज के हर वर्ग एवं प्रत्येक व्यक्ति का श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता हो सके। उक्त बैठक में सरपंच देवेन्द्र सोलंकी,
घसीराम आर्य, संतोष बरनासिया, कुशालसिंह सोलंकी, अरुण मंडलोई, रवि पटेल,सोनू पटेल, डॉ. विजेंद्रसिंह सोलंकी, डॉ. ओमेंद्रसिंह सोलंकी, राजेन्द्रसिंह खींची, महिपालसिंह सोलंकी, अश्विन चौहान,शंकरसिंह सोलंकी, संजय जलोदिया, अजयसिंह सोलंकी, विकास गोस्वामी, ईश्वर पटेल, रजनीश केलोदिया, पवन केलोदिया, आशीष केलोदिया, कृष्णपालसिंह सोलंकी ब्रजपाल सिंह खिंची अभिनंदन कैलोदिया रामलखन राठौड़ आदि उपस्थित थे।